गर्मियों का मौसम लोगों को काफी परेशानी देता है जहां घर और बाहर दोनों ही जगह लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में घर में चलने वाला पंखा भी आग का गोला बन जाता है पर आज हम आपको ओरियंट (Orient) के एक ऐसे कूलिंग फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12 डिग्री तक टेंपरेचर कम कर सकता है और आपको लद्दाख वाली ठंडक भी दे सकता है. ओरिएंट (Orient) ने पहला क्लाउड कूलिंग फैन लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹15999 है लेकिन ऑनलाइन आप चाहें तो इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.
शानदार है इस फैन का डिजाइन
भारतीय घरों की डिजाइन के अनुसार ओरिएंट (Orient) के इस कूलिंग फैन को तैयार किया गया है जो घरों के इंटीरियर के साथ- साथ अच्छे से जाता है और इसमें 4 से 5 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है जो 8 घंटे तक लास्ट करता है. सबसे खास बात यह है कि इनमें से जो क्लाउड निकलते हैं उनके सामने अगर आप अपना हाथ भी रखते हैं तो आपके हाथ पर मॉइश्चर नहीं आएगा, यह इसकी खासियत है.
ये है शानदार फिचर
अगर ओरियंट (Orient) फैन की बात करें तो यह पानी को क्लाउड में बदलता है और तुरंत हवा को ठंडा करता है. पंखे में ब्लेड इस हवा को पूरे कमरे में फैलाने में मदद करते हैं. ऐसे में आप किसी भी कमरे में इस पंखे को रखेंगे तो वह रूम पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा. इसके अलावा इसमें साइलेंट ऑपरेशन का एक फीचर भी दिया गया है. यदि आप इसके साउंड से परेशान है तो आप इस फीचर को चुन सकते हैं जिसमें आपको कोई भी शोर सुनाई नहीं देगा और आप इसे रिमोट कंट्रोल के माध्यम से भी हैंडल कर सकते हैं. आप अपने कमरे को और भी ज्यादा ठंडा करना चाहते हैं तो उसमें दिए गए ब्रिज मोड को चुन सकते हैं.
सीमित समय के लिए है उपलब्ध
ओरिएंट (Orient) द्वारा इसे काले और सफेद रंग में पेश किया गया है. यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आज ही अमेजॉन पर इसकी खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि इसे सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया गया है जो आपको भीषण गर्मी से राहत देने का काम कर सकता है.