बिजली नहीं रहने पर भी अब इस छोटे डिवाइस से चलेगा टीवी और पंखा, गर्मियों में बढ़ चुकी है डिमांड, मात्र इतने रूपये में लाये
बिजली नहीं रहने पर भी अब इस छोटे डिवाइस से चलेगा टीवी और पंखा, गर्मियों में बढ़ चुकी है डिमांड, मात्र इतने रूपये में लाये

गर्मियों के मौसम आते ही कई इलेक्ट्रॉनिक सामान की डिमांड बढ़ जाती है जो लोगों को भीषण गर्मी में राहत देने का काम करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी इसे खरीदने को उतावले हो जाएंगे. इस प्रोडक्ट की खास बात यह है कि बिजली नहीं रहने पर भी यह काम करता है. यह एक इको फ्रेंडली जनरेटर है जो किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं करता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

गर्मी में बढ़ जाती है इस प्रोडक्ट की डिमांड

हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं वह एक जनरेटर है जिसका नाम SARVVAD Portable Solar Power Generator ST- 500 है. इसका आकार काफी छोटा है और इसे आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है और साथ ही एक जगह से दूसरी जगह इसे ले जाए जा सकता है. सोलर पावर जनरेटर की मदद से आप चाहे तो टीवी, लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइस का इस्तेमाल बिजली नहीं रहने के बावजूद भी कर सकते हैं.

ये है खासियत

अगर इस सोलर जनरेटर की खासियत की बात करें तो इसमें 6000mh आइटम्स 518wh/ 140000mah है. आप चाहे तो इस सोलर पैनल को 100 वाट से 110 वाट के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसे पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं बस इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगता है.

बस इतनी है कीमत

इस सोलर डिवाइस के छोटा होने की वजह से यह और भी ज्यादा खास बन जाता है जहां कम जगह में इसे फिट किया जा सकता है और आप चाहे तो अपने बैग में रखकर या कार के किसी कोने में भी फिट कर सकते हैं. इस वक्त गर्मियों के मौसम में इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अमेज़न पर आप चाहे तो आज ही से खरीद सकते हैं जो ₹52000 में आपको उपलब्ध हो जाएगा. आप इसकी मदद से स्मार्टफोन, लैपटॉप, पावर बैंक, टीवी और कई सारे छोटे-छोटे डिवाइस को चला सकते हैं.