होली जैसे त्योहार के मौके पर सोने -चांदी की चमक एक बार फिर से फीकी पड़ती नजर आई. रंगो के त्योहार होली के बाद देखा जाए तो सोना और चांदी दोनों की कीमतों (Gold- Silver Price) में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज हुई हैं. एक तरफ वाराणसी में सोना ₹650 सस्ता हुआ तो वहीं दूसरी ओर चांदी में ₹2500 की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में इस वक्त सोना- चांदी की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए यह शानदार मौका है.
ये सोना का मौजूदा रेट
सबसे बड़े सराफा बाजार में देखा जाए तो इस वक्त 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत ₹650 सस्ती होकर ₹56910 पहुंच चुकी है जो कीमत 8 मार्च को ₹57680 थी. हालांकि एक्सपर्ट्स द्वारा यह भी बताया गया है कि शादी विवाह के सीजन की शुरुआत होती ही उम्मीद है कि सोने चांदी की कीमतों (Gold- Silver Price) में एक बार फिर से तेजी नजर आएगी. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो 3 मार्च को सोने का भाव 52850 था जो 7 मार्च को 52950 हुआ.
चांदी में दिखी सबसे बड़ी गिरावट
सोने के साथ-साथ देखा जाए तो चांदी की चमक भी फीकी पड़ी है और 2500 की गिरावट के साथ इस वक्त चांदी ₹67500 प्रति किलोग्राम हो चुकी है जिसकी कीमत 8 मार्च को ₹70000 प्रति किलोग्राम थी. वहीं 2 मार्च को यह कीमत 70200 और 1 मार्च को 69200 थी जहां लगातार देखा जा रहा है कि चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज हो रही है.