40000 करोड़ रुपए का कर्ज होने के बाद 20 मार्च को होगी नीलामी, अचानक से शेयर में आई तूफानी तेजी
40000 करोड़ रुपए का कर्ज होने के बाद 20 मार्च को होगी नीलामी, अचानक से शेयर में आई तूफानी तेजी

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस कैपिटल इस वक्त पूरी तरह से टूटती नजर आ रही है. लगभग 40,000 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल शेयर के दूसरे राउंड की नीलामी 20 मार्च को होने वाली है. इस नीलामी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना टोरेंट ग्रुप द्वारा बनाई गई है. आपको बता दें कि रिलायंस कैपिटल के शेयर में आज पांच परसेंट का अपर सर्किट है.

जानिए पूरा मामला

पिछले साल 2022 के दिसंबर महीने में रिलायंस कैपिटल के पहले राउंड की नीलामी हुई थी जिस नीलामी में टोरेंट सबसे ऊंची बोली लगाने वाला ग्रुप बना था जिसने 8640 करोड़ की नीलामी मे बोली लगाई थी. वही इसके बाद हिंदूजा ग्रुप ने 9000 करोड़ रुपए की पेशकश की जिसे देखते हुए अब दूसरे राउंड के नीलामी की तैयारी की गई है.

हालांकि टोरेंट द्वारा दूसरी नीलामी पर आपत्ति जताई गई है और NCLAT का दरवाजा खटखटाया है लेकिन उनकी लाख कोशिश के बावजूद भी नीलामी पर रोक नहीं लगी जिसके बाद अब टोरेंट ग्रुप सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

टोरेंट ने जाहिर की आपत्ती

रिलायंस कैपिटल के पहले रांउड की नीलामी के लिए न्यूनतम बोली ₹9502 तय की गई है. वहीं दूसरे राउंड के लिए 10000 करोड़ रुपए की बोली की जरूरत होगी जिसके बाद अतिरिक्त 250 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर नए नियमों पर एक नजर डालें तो हर राउंड में बोली लगाने के लिए 30 मिनट आवंटित किए जाएंगे.

शेयर में अचानक आई तेजी

बोली लगाने वाले लोगों को अपना फाइनेंशियल प्रपोजल पेश करना होगा जहां इससे पहले सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर में अचानक एक बार फिर से तूफानी तेजी नजर आई है और यह 5 परसेंट बढ़कर ₹10 के पार ट्रेडिंग कर रहा है. देखा जाए तो इसका मार्केट कैप 25.21 करोड़ रुपए है. इस शेयर का 52 वीक लो 7.85 रुपए है जो 1 मार्च 2023 को था और अब वह 52 वीक हाई 23.30 रुपए पर आ चुका है.