इस वक्त देखा जाए तो अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक में एक बार फिर से बिकवाली नजर आ रही है. इतना ही नहीं इस वक्त ग्रुप के 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर में से 6 में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट नजर आई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में इस तरह उतार-चढ़ाव का दौर अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा. जब तक सेबी और सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति अपनी रिपोर्ट सौंप नहीं देती तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा.
इन कारणों से बन रहे दबाव
अडानी ग्रुप (Adani Group) ने अपने दो कंपनी अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर एसबीआई कैप ट्रस्ट के पास गिरवी रखे हैं जहां अडानी ग्रुप को अडानी इंटरप्राइजेज के लोन को सपोर्ट करने के लिए ऐसा मजबूरी में करना पड़ा है. अडानी ट्रांसमिशन के 0.9% और अडानी ग्रीन एनर्जी के 0.7 6% शेयर गिरवी रखे गए हैं. देखा जाए तो इन शेयरों की कीमत लगभग 17 करोड़ है जिसके चलते आज ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है.
अभी जारी रहेगा यह सिलसिला
इस वक्त देखा जाए तो अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी विल्मर को short-term एडिशनल सर्विलांस मेकनिज्म फ्रेमवर्क में रख दिया है जिसकी वजह से ग्रुप के कई कंपनियों के स्टॉक पर इसका नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है और अभी कुछ समय तक यह सिलसिला जारी रहेगा.
इन कंपनी के शेयरों में आई गिरावट
इस वक्त अगर देखा जाए तो जिन छह कंपनियों में गिरावट देखने को मिली है उनमें अडानी इंटरप्राइजेज, ACC, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी विलमार, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयरों में इस वक्त लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और अभी कुछ दिनों तक यह लगातार जारी रहेगा.