Team India

आईपीएल के 16 सीजन की समाप्ति हो चुकी है। इसी के साथ अब TEAM INDIA 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।

इस महा मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल TEAM INDIA

के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी में अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

दरअसल भारतीय टीम के लिए खेल चुके अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने फैंस को दी है। जानकारी साझा करते हुए अंबाती रायडू ने अपने पोस्ट में लिखा कि,

“मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मैंने जब बचपन में पहली बार क्रिकेट बैट थामा था और टेनिस बॉल से घर पर खेलता था उस दौरान मैंने अपनी इस शानदार यात्रा की कल्पना भी नहीं की थी लेकिन यह मेरे लिए बेहद ही गर्व की बात है कि मैंने अंदर 15 से लेकर नेशनल टीम तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।”

आईपीएल से भी लिया रिटायरमेंट

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, 2 दिन पहले अंबाती रायडू ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अंबाती ने 28 मई को फाइनल मैच से पहले आईपीएल संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट जारी करते हुए लिखा था कि,

“सीएसके और गुजरात दो बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी उम्मीद है कि आज रात छठी होगी। यह काफी लंबा सफर रहा है मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस बड़े टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया आप सभी का धन्यवाद।

ALSO READ:IPL FINAL: रिजर्व डे में भी बारिश की संभावनाये, जानिये आज भी होगी बारिश तो कौन सी टीम बनेगी आईपीएल 2023 की विजेता