आईपीएल का 16वां सीजन सोमवार को समाप्त हो गया। जहां चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त दी और आईपीएल का पांचवा खिताब जीता। इसी के साथ आईपीएल का 16वां सीजन समाप्त हो गया है। इस सीजन आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 17 पारियों में 891 रन बनाए। वें इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें इसके लिए ऑरेंज कैप और 10 लाख का इनाम मिला।
1.शुभमन गिल
शुभमन गिल ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेदों पर 129 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। यह उनका इस सीजन का तीसरा शतक रहा। इस शतक की बदौलत अब वें इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके टूर्नामेंट में अब 17 मैचों में 890 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप उनके सिर पर सजी गई है।
2. फाफ डू प्लेसिस
भले ही फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन टूर्नामेंट में अब भी फाफ डू प्लेसिस का जलवा कायम है। इस समय वें 730 रनों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर काबिज है। उन्होंने 14 पारियों में 56.15 की औसत से रन बनाए। इसमें उनके 8 अर्धशतक भी शामिल है।
3. विराट कोहली
आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने भी इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए है। उन्होंने 14 पारियो में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए है। जिसमें 6 अर्धशतक और 2 शतक शामिल रहे हैं। वें आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज है।
4. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान राॅयल्स के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने इस साल अपने बल्ले से लगातार रन बरसाए है। उन्होंने 14 पारियों में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए। इसमें उनके एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे। वें राजस्थान राॅयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
5. डेवोन काॅनवे
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन काॅनवे ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने बल्ले से लगातार रन बरसाए है। उन्होंने अब तक खेले 15 मुकाबलों में 52.08 की औसत से 625 रन बनाए। जिसमें उनके नाम 6 अर्धशतक शामिल रहा। वें टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।