इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का आज तीसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2023 के तीसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया।
शुभमन गिल न उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस द्वारा बनाए गए इस पहाड़ जैसे स्कोर में टीम के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल का बहुत बड़ा हाथ है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। इसी के साथ इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215 का था। साथ ही शुभमन गिल ने मात्र 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ