इंडियन प्रीमियर लीग का सोलवा सीजन अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। इसी कड़ी में आज यानी 23 मई को इसका पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा इस क्वालीफायर मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ऑल एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग आपस में भड़ती हुई नजर आएंगी। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस तेज गेंदबाज को दिया मौका

आईपीएल 2023 के पहले प्लेऑफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को मैदान में उतारा है।

दर्शन नालकंडे आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में बेंच पर बैठे हुए अन्य खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे थे लेकिन आशीष नेहरा ने चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे प्लेऑफ मुकाबले में उन्हें मौका देने का फैसला किया।

पहले ओवर में ही झटका विकेट, लेकिन no ball ने तोड़ा दिल

बता दें, रुतुराज को दर्शन नालकंडे ने अपने पहले ओवर में ही चलता किया था. लेकिन NO BALL ने सारा खेल ही ख़राब कर दिया. जब दूसरा ओवर लेकर आये तो ऋतुराज उनकी गेंद पर शार्ट में कैच थमा बैठे थे लेकिन

9 रन देकर हासिल किए 5 विकेट

दरअसल चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले प्लेऑफ मुकाबले में डेब्यू करने वाले दर्शन नालकंडे महाराष्ट्र से आते हैं। उनकी उम्र 24 साल है और वह विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि, दर्शन नालकंडे अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर है।

इसी के साथ हो अंडर-19 टीम में भी इंडिया के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 21 मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं। टी-20 मुकाबलों में दर्शन नालकंडे ने 34 मुकाबले खेलते हुए 57 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने 9 रन देकर 5 विकेट हासिल की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना