इस वक्त महाराजगंज (Maharajganj) के एक किसान की ऐसी स्थिति है कि उसे खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है. कृषि विभाग की ओर से परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा गांव के 43 वर्षीय किसान जय श्री गुप्ता को पोर्टल पर मृत दिखाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि रोक दी गई है. 2 साल से खुद को इस पोर्टल पर किसान जीवित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, जहां अब कृषि विभाग की टीम किसान के घर पहुंची है और गलती को सुधारने का आश्वासन दिया है.
पोर्टल खुलते ही होगा सुधार
किसान जय श्री गुप्ता ने इसके बाद कहा कि मैं 2 साल से भटक रहा था, एक झटके में अधिकारियों ने हमारी पीड़ा सुन ली. इस बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कृषि विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि पोर्टल पर गलत फीडिंग की वजह से यह समस्या हो गई है. पोर्टल अभी बंद किया गया है. जैसे ही खुलता है, उसमें यह सारे सुधार कर दिए जाएंगे.
Read More : Maharajganj: 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल की मैम ने की अश्लील हरकतें, घर आकर बच्ची ने सुनाई आपबीती