रविवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे। जहां पहला मुकाबला आईपीएल की दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंड्या ब्रदर्स के बीच आमने-सामने होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस. मुकाबले में लखनऊ गुजरात टाइटन्स से अपनी पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी।। आईये नजर डालते हैं टीम की प्लेइंग इलेवन पर।
कप्तान क्रुनाल पांड्या ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
गुजरात टाइटन्स के विरूद्ध के एल राहुल की जगह कुणाल पंड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। के एल राहुल चोट के कारण इस साल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद बचे हुए सीजन में कुणाल पंड्या लखनऊ की टीम की कप्तानी संभालेंगे। इस मैच में कुणाल पंड्या के ऊपर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल दिखाना होगा।
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में टीम क्विंटन डी काॅक को भी जगह दे सकती है। के एल राहुल के जाने से लखनऊ की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है। जिसको देखते हुए टीम डी काॅक को मौका देना चाहेगी। इसके अलावा टीम गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव कर सकती है। ताकि टीम गुजरात से अपनी पिछली हार का बदला ले सके।
संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुनाल पांड्या (सी), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान
जोश लिटिल लौटे स्वदेश इस खिलाड़ी को मिला मौक
गुजरात टाइटन्स की लखनऊ के खिलाफ अपने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखेगी। टीम के लिए इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों विभाग में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही कारण रहा कि टीम अब तक इस सीजन सबसे ज्यादा जीत हासिल करने में कामयाब रही है। टीम इस मैच में जीत हासिल प्लेआॅफ की ओर अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी।
लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की टीम में जोशुआ लिटिल खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वह अपनी टीम राष्ट्रीय टीम आयरलैंड के साथ खेलने स्वदेश रवाना हो गए हैं। उनकी जगह इस मैच में अल्जारी जोसेफ को खेलने का मौका मिला
प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी