डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम पिछली दो हार के बाद अब एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटाना चाहेगी। टीम शुक्रवार को आईपीएल में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान राॅयल्स से भिड़ेगी। जिनसे टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी एवं प्लेआॅफ की ओर अपना एक ओर कदम बढाना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
1. टाॅप ऑर्डर
गुजरात टाइटन्स के लिए इस मैच में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में टीम को बहुत ही आक्रमक शुरूआत दी थी। वह इस मैच में भी इसी तरह की पारियां खेलना चाहेगें। वही इस मैच में भी नंबर 3 पर साई सुदर्शन खेलते हुए दिख सकते हैं।
मध्य क्रम
टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान हार्दिक पंड्या पर होगी। जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म में वापसी आने के संकते दिए थे। इनके अलावा टीम को डेविड मिलर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस सीजन में वें अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली। जिसके बाद डेविड मिलर इस मैच में फॉर्म में आ सकते हैं। वही अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया से भी ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी।
3. गेंदबाजी
पिछले मैच में गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। टीम के गेंदबाजों ने बड़ी कसी हुई गेंदबाजी की थी। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा अपने अनुभव का नमूना पेश कर टीम को कई मैच जिता रहे है। इस मैच में भी टीम वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी
इम्पैक्ट प्लेयर
गुजरात टाइटन्स की टीम इस मैच में साई सुदर्शन को बल्लेबाजी में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। उनके अलावा शिवम मावी भी टीम के लिए बेहतरीन विकल्प है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रिध्दिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर , डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल