आईपीएल में बुधवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जहां दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेगा जाएगा। इसके पहले वाले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की थी।
इस मुकाबले में लखनऊ अपने घर में उस हार का बदला लेना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की प्लेइंग इलेवन पर। बता दें धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है.
के एल राहुल की जगह क्रुनाल पांड्या बने कप्तान
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने घर में अब तक तीन मुकाबले खेले है। तीनों मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम चौथे मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी। हालांकि टीम के लिए इस मुकाबले के पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान के एल राहुल इस मैच में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम की कमान कुणाल पंड्या को दिया गया हैं।
इसके अलावा टीम में एक बार फिर कई स्पिनर खेलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि लखनऊ की पिच एक बार फिर स्पिनर को सपोर्ट करेगी। मैच में आयुष बडोनी काइल मेयश के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वही एक बार फिर सबकी नजरें नवीन उल हक पर होगी।
LSG की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), क्रुणाल पांड्या (सी), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
चार स्पिनरों के साथ उतर सकती है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुकाबले अपने घर में हारकर यहां पहुंची है। टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम कम से कम चार स्पिनरों को मौका देना चाहेगी। क्योंकि लखनऊ की पिच स्पिनरों को सपोर्ट करेगी। इस मैच में टीम के लिए मोईन अली, रवींद्र जडेजा महेश तीक्ष्णा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
वही टीम में बल्लेबाजी में एक बार पूरा दारोमदार टाॅप ऑर्डर पर होगा। जहां सभी की निगाहें ओपनर डेवोन काॅनवे और रितुराज गायकवाड़ पर होगी तो वही अजिंक्य रहाणे भी इस पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। वही शिवम दुबे के लिए इस पिच पर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
CSK प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
ALSO READ:ORANGE-PURPLE CAP: यशस्वी जायसवाल से छिना ऑरेंज कैप, धोनी के इस खिलाड़ी को मिला पर्पल कैप