महाराजगंज निकाय चुनाव : इस वक़्त उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का माहौल चल रहा , जहाँ दो चरणों मे यह चुनाव रखा गया है, वही पहला चरण 4 मई को होने वाली है और कुछ ही दिन बचे है। वही महराजगंज में चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गयी है। बता दें प्रशासन ने 4 मई को होने वाली निकाय चुनाव की सुरक्षा को लेकर भारत – नेपाल सीमा को 48 घण्टे तक सील करने का निर्णय लिया गया है।
48 घंटे तक रहेंगी सीमा सील
महाराजगंज में निकाय चुनाव को लेकर रूपनदेही जिला अधिकारी भरत मणि पांडेय ने बताया कि जिले में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए भारत – नेपाल सीमा को 48 घंटे तक सील कर दिया जाएगा। और वही सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर चौक्कना कर दिया गया है। और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने की कड़े निर्देश भी दिए गए है।
इनकी होगी आने जाने की अनुमति
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दिन 48 घण्टे तक सीमा सील के दौरान ऐसे लोगो को आने जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनका हवाई जहाज का टिकट, दूध, सब्जी, फल, शव वाहन का हो उन्हें कड़ी सुरक्षा में जांच पड़ताल के बाद ही आने जाने की अनुमति दी जायेगी।
Read More : आवास के नाम पर पैसा लेने के आरोप में प्रधान को मिला नोटिस, सेक्रेटरी को किया गया निलंबित