भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) हर साल अपने खिलाड़ियों का सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करती है. भारतीय पुरुष टीम की तरह महिला टीम की भी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट हो चुका है. इसको 3 ग्रेड में बाटा गया है टॉप ग्रेड A , ग्रेड B और ग्रेड C में खिलाड़ियों को रखा गया है. जिसमे ग्रेड A में 3 खिलाड़ी, ग्रेड B में 5 खिलाड़ी और C वाले ग्रेड में 9 खिलाड़ियों को रखा गया है. आइये जानते है कोण टॉप में और किसे पहली बार BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रखा है.
ग्रेड A,B,C लिस्ट में मौजूद ऐसे है खिलाड़ियों के नाम
बात करें खिलाड़ियों के ग्रेड की तो टॉप A में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा मौजूद है. वही B ग्रेड में रेणुका ठाकुर, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, राजश्वेरी गायकवाड़, जेमिमा रोड्रिग्स जैसे खिलाड़ी शामिल है तो वही ग्रेड C की बात करे तो मेग्ना सिंह, देविका वैद्या, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल, यसिका भाटिया.
पहली बार इन खिलाड़ियों को BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किया शामिल
महिला टीम को इतनी मिलेगी सैलरी
ग्रेड ए में 3 खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सलाना 50 लाख रुपये वही B ग्रेड वाले खिलाड़ी सलाना 30 लाख रुपये दिए जाते हैं वही ग्रेड C में मौजूद खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये फ़ीस दी जाती है . हालाँकि यह रकम और ग्रेड की बता करें तो पुरुष के ग्रेड में काफी अंतर है. बता दें, पुरुषो की केटेगरी 4 होती है सबसे अधिकतम फ़ीस 7 करोड़ की होती है.