किसानों का गेहूं उनके घर से ही बिके, इसके लिए जिला प्रशासन ने अब एक नई पहल शुरू कर दी है, जहां अधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है. इन नंबरों पर फोन करके किसान गेहूं बेचने की सूचना देंगे. इसके बाद नजदीक के क्रय केंद्रों के कर्मी किसानों के घर से गेहूं खरीदेंगे. ऐसे में किसानों को भी काफी सहूलियत होगी.
अब इन नंबरों का कर सकते हैं इस्तेमाल
इस साल सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2125 निर्धारित किया गया है. अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के घर जाकर गेहूं खरीद शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया है. इसमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थित कंट्रोल नंबर 78395 65010 है. इसके साथ ही जिला प्रबंधक पीसीएस का 94520 67202, जिला प्रबंधक पीटीयू का 93058 27456 वहीं यूपीएसएस का 99364 77446 मोबाइल नंबर है. इन नंबरों पर गेहूं बेचने और अन्य समस्याओं का समाधान करने की बात कही जा रही है.
सभी समस्याओं का होगा निवारण
जो नंबर अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है, इन नंबर पर फोन करके कोई भी किसान अपने घर से गेहूं तौल कर ला सकते है. इसके अलावा आपको किसी अन्य तरह की समस्या भी है तो उसका भी निवारण आप आसानी से करवां सकते हैं.
Read More : Maharajganj: जिला अस्पताल में बिचौलियों ने बना लिया है अड्डा, 1 रुपए की पर्ची पर 500 का हो रहा जाँच