SRH predicted playing xi

सोमवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद की टीम अपने पिछले दो मैच गंवाने के बाद एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटाना चाहेगी। टीम दिल्ली के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

टाॅप ऑर्डर

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एक बार अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रूक ओपनिंग करने आएंगे। यह दोनों ही बल्लेबाजों ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को सधी हुई शुरुआत की थी। दोनों ही बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टीम को इस मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वही नंबर 3 पर टीम के लिए राहुल त्रिपाठी नंबर 3 पर नजर आ सकते हैं।

मध्यक्रम

सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम का दारोमदार एक बार फिर एडम मार्क्रम के कंधो पर होगा। टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इनके अलावा टीम में मयंक अग्रवाल, हेनारिक क्लासेन से बडी पारी की उम्मीद होगी। वही टीम को वाशिंग्टन सुंदर और माको यानसेन से रनों की आस होगी।

गेंदबाजी

हैदराबाद के गेंदबाजी क्रम ने इस सीजन टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मालिक ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उनके यानसेन ने भी तेज गेंदों से सभी को खासा प्रभावित किया है। वही स्पिन में मयंक मार्कंडेय एक बार टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। टीम को इन सभी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इम्पैक्ट प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद की इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उमरान मालिक या अभिषेक शर्मा को इस्तेमाल कर सकती है। जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, एडम मार्क्रम (कप्तान), हेनारिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कण्डेय, भुवनेश्वर कुमार, माको यानसेन और उमरान मलिक,

ALSO READ:अपनी कप्तानी में RCB को लगातार दूसरी जीत दिलाने के बाद विराट कोहली ने किया एलान, अगले मैच में शामिल होगा दुनिया का घातक गेंदबाज