CSK

आईपीएल 2023 में आज 29वां मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स और  सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें के बीच खेला गया. जहाँ CSK पिछले मुकाबले में जीत हासिल कर के आई थी वही वही  सनराइजर्स हैदराबाद अपनी जीत की तालाश में थी. टॉस में महेंद्र सिंह धोनी ने बाजी मारी और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि सफल साबित हुआ. जडेजा और तेज गेंदबाजो की मदद से  सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में महज 134 रन पर ही रोक दिया.

CSK को मिली बम्पर जीत, धोनी चमके

धोनी के सही फैसले के पीछे खुद उनकी स्टंपिंग भी रही. उन्होंने तेज रफ़्तार से मयंक अग्रवाल का स्टंपिंग किया. और एक रन आउट भी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने जबरदस्त बल्लेबाजी की जिमसे दोनों ओपनर ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखा मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया. डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 77 रन की पारी खेली. इस मैच कई सारे रिकार्ड्स भी बने. आइये जानते है आज के मैच के स्टेट्स .

जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 8 रिकार्ड्स

1. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कुल 14 मुकाबले अब तक सीएसके ने जीते हैं तो वहीं 5 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं.

2. डेवोन कॉन्वे ने आज अपने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक जड़ दिया है.

3. पुरुषों के टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर:
208 – महेंद्र सिंह धोनी
207 – क्विंटन डी कॉक
205 – दिनेश कार्तिक
172 – कामरान अकमल
150 – दिनेश रामदीन

4. डेवॉन कॉन्वे ने आज आईपीएल 2023 में अपना तीसरा पचासा जड़ दिया है.

5. महेंद्र सिंह धोनी ने आज विकेट से पीछे से 3 शिकार किए, जिसमें एक कैच, एक रन आउट और एक ही स्टपिंग भी शामिल था.

6. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं हरा पाई है.

7. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 डिसमिसल पूरे करने वाले पहले कीपर बन गए हैं.

8. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में अब तक 4 मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई हैं.