महाराजगंज

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग की एक सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को रात करीब 10:45 बजे पकड़ी रेंज क्षेत्र के कटहरा चौराहा पर स्थित फर्नीचर की दुकान में छापेमारी की. इस दौरान कार्रवाई में 35 सागौन का चिरान बरामद हुआ. फिलहाल टीम ने तुरंत संचालक अमानत को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के साथ वहां पर बरामद किए गए चिरान को अपने साथ लेकर चली गई. फिलहाल विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. दरअसल इस कार्रवाई में 35 सागौन का चिराग बरामद हुआ है.

जेल में है आरोपी

डीएफओ पुष्कर कुमार के द्वारा बताया गया कि कटहरा चौराहा पर स्थित एक फर्नीचर दुकान में छापेमारी की गई तो वहां पर अवैध चिरान रखा मिला, जहां आरोपित अमानत निवासी कटारा टोला अफजल नगर थाना सदर कोतवाली के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय ने चालान कर दिया. फिलहाल आरोपी अभी जेल में है. इस टीम में राजेश यादव, अमर विश्वकर्मा, अनिल आदि मौजूद रहे जिन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

Read More : अब किसानों को खोजकर बनवाया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि विभाग ने लिया अहम फैसला