महाराजगंज

महाराजगंज : सोहगीबरवा पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान शिवपुरी जंगल में कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट किया गया और 6 कुंतल दहन भी नष्ट किए गए. जानकारी मिली थी कि शिवपुर के घने जंगल में शराब बनाई जा रही है. यहां से पूरे रेता बेल्ट में कच्ची शराब की आपूर्ति की जा रही है और इस सूचना के बाद पुलिस दबिश लेकर 3 भठ्ठी को तोड़ने में कामयाब रहीं. इसके साथ ही शराब बनाने वाले उपकरणों को थाना मंगाया गया.

आरोपियों की तलाश में है पुलिस

इस अभियान में एसआई बब्बन यादव, कॉन्स्टेबल अरविंद पाल, अनिल तेजा, दिनेश प्रजापति, सचिन कुमार शामिल थे. बताया गया है कि मुखबिर की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई और फिलहाल इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनकी तलाश की जा रही है और आगे कार्रवाई होगी.

Read More : फर्नीचर की दुकान में छापेमारी के दौरान बरामद हुए सागौन के 35 चिरान, विभाग ने की फौरन कार्रवाई