महाराजगंज

महाराजगंज (Maharajganj) के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला पिपरा का यह पूरा मामला है, जहां पानी बहने के विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में जमकर मारपीट हुई जिसके बाद एक पक्ष के प्रार्थना पत्र की जांच पर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको बता दें कि यह पूरा मामला रविवार का है जब पानी बहने को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया.

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

दरअसल इस पूरे मामले में उमापति पासवान व संजय विश्वकर्मा पक्ष के लोग आपस में एक दूसरे से बहस करते नजर आए जिस बीच मारपीट में रामशरण घायल हो गए. मामले में उमापति पासवान ने तहरीर देकर गांव के 4 लोगों पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.

फिलहाल सदर कोतवाल रवि राय द्वारा बताया गया है कि आरोपी संजय विश्वकर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा के विरुद्ध एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस ओर आगे कार्रवाई हो रही है.

Read More : Maharajganj: मॉक ड्रिल को अधिकारियों ने बनाया खिलवाड़, दोबारा गंभीरता से मॉकड्रिल के साथ सभी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा