निकोलस पूरन: आईपीएल में सोमवार को आईपीएल के 16वें सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर रोमांचक अंदाज में एक विकेट से जीत दर्ज की।
लखनऊ की यह आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में पहली जीत रही। इस मैच में 400 से भी अधिक रन बने। इस मैच में की रिकॉर्ड्स भी बने। आईये नजर डालते हैं मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स पर।
दोनों टीमों ने बनाए कई रिकॉर्ड
मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की ओर से फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 61 रनों की पारी खेली। जिसके दौरान उन्होंने आईपीएल करियर का अपना 46वां आधशतक पूरा किया। फाफ डू प्लेसिस ने भी 46 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। जिसके दौरान उन्होंने अपना आईपीएल का 27वां अर्धशतक पूरा किया।
आईपीएल में 3500 रन भी पूरे किए। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 छक्के भी पूरे कर लिए। वही 59 रनों की पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल का यह आईपीएल में 14वां रहा।
जवाब में 213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्कस ने 65 रनों की पारी के दौरान आईपीएल में अपना 5वां अर्धशतक जड़ा है। वहीं 63 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले पूरन ने इस सीजन का सबसे अर्धशतक जड़ा। वही यह उनका 5वां अर्धशतक रहा। इस दौरान उनके 1000 रन भी पूरे हुए।
इस हाईस्कोरिंग मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
1.आरसीबी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। उन्होंने 23 बार ये आकड़ा पार किया है वहीं सबसे ज्यादा 24 बार ये आकड़ा चेन्नई सुपर किंग्स ने पार किया है।
2.आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया
224 आरआर बनाम पीबीकेएस शारजाह 2020
219 एमआई बनाम सीएसके दिल्ली 2021
215 आरआर बनाम डेक्कन हैदराबाद 2008
213 एलएसजी बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023*
211 एलएसजी बनाम सीएसके मुंबई बीएस 2022
3.एक आईपीएल पारी में उच्चतम SR (50+ रन)
373.33 पी कमिंस (56 * 15 रन) केकेआर बनाम एमआई 2022
348.00 एस रैना (25 रन पर 87) सीएसके बनाम पीबीकेएस 2014
327.27 वाई पठान (22 रन पर 72) केकेआर बनाम एसआरएच 2014
326.32 एन पूरन (19 में से 62) एलएसजी बनाम आरसीबी 2023
4. पांचवीं बार आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रन बनाने के बाद हार गई है – आईपीएल में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा.
5.आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत (आईपीएल)
SRH बनाम MI हैदराबाद 2018
एलएसजी बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023
6.आईपीएल की एक पारी में बाउंड्री में सर्वाधिक रन (50+ रन)
96.55% एस रैना (84/87) सीएसके बनाम पीबीकेएस 2014
95.38% ए रसेल (62/65) केकेआर बनाम आरसीबी 2019
94.12% केएल राहुल (48/51) पीबीकेएस बनाम डीसी 2018
93.54% निकोलस पूरन (56/62) एलएसजी बनाम आरसीबी 2023
7. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना)
14 केएल राहुल बनाम डीसी मोहाली 2018
14 पैट कमिंस बनाम एमआई पुणे 2022
15. यूसुफ पठान बनाम SRH कोलकाता 2014
15 सुनील नारायण बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017
15 निकोलस पूरन बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023
8.दो आईपीएल मैचों के बीच सबसे बड़ा गैप
3962 दिन मैथ्यू वेड बीडब्ल्यू 2011 और 2022
3242 दिन वेन पार्नेल बीडब्ल्यू 2014 और 2023 *
2899 दिन रिले रोसौव बीडब्ल्यू 2015 और 2023
2862 दिन कॉलिन इंग्राम बीडब्ल्यू 2011 और 2019
2577 दिन सीन एबॉट 2015 और 2022
9.आईपीएल में एक पारी में शीर्ष तीन स्कोरिंग अर्धशतक
महेला (55), सहवाग (73) और पीटरसन (50 *) डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2012
वार्नर (51), शिखर (77), विलियमसन (54 *) SRH बनाम PBKS मोहाली 2017
गिल (76), लिन (54), रसेल (80 *) केकेआर बनाम एमआई कोलकाता 2019
जायसवाल (54), बटलर (54), सैमसन (55) आरआर बनाम एसआरएच हैदराबाद 2023
कोहली (61), डु प्लेसिस (71 *), मैक्सवेल (52 *) आरसीबी बनाम एलएसजी बेंगलुरु 2023