प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को महाराजगंज (Maharajganj) जिले का भ्रमण करने पहुंचेंगे जहां के लोगों को 28 अरब की परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी. दरअसल उनके आगमन से पहले ही जिला प्रशासन ने सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं ताकि किसी भी तरह से इस कार्यक्रम में शिथिलता न बरती जाए. इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है.
दूर होगी लोगों की समस्याएं
योगी आदित्यनाथ रविवार को 3:30 बजे जीएसवीएस स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां 28 अरब की 1058 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा. उनकी ओर से इस योजना का लोकार्पण होने से जहां आम जनता को लाभ मिलेगा वहीं 914 परियोजनाओं के शिलान्यास से बड़ी संख्या में लोगों की मुश्किलें दूर होने की संभावना है जिस ओर एक बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है.
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
आज महाराजगंज (Maharajganj) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचने वाले हैं, उनमें 2 अरब की लागत वाली 250 किलोमीटर से अधिक तैयार सड़के, 19 करोड़ की लागत वाली सिंचाई विभाग की 5 परियोजनाएं, 25 करोड़ की लागत वाली 11 पेयजल परियोजनाएं, चार करोड़ की लागत वाली पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाएं, लगभग तीन करोड़ की लागत वाला खेल मैदान और 80 लाख की लागत वाला जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय और पाइपलाइन विकास के कार्य शामिल है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया जाएगा यह काम
वहीं अगर महत्वपूर्ण परियोजनाओं की चर्चा करें तो इसमें 18 अरब से अधिक लागत की 686 पाइप पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं. 2 अरब से अधिक सड़कों से जुड़ी परियोजनाएं, 35 करोड़ की लागत वाले नदी के किनारे तत्वों पर सुरक्षात्मक कार्य, 25 करोड़ की लागत वाले पर्यटन विकास से जुड़े कार्य, दो करोड़ की लागत से निकायों में वाटर प्लांट की स्थापना, 16 करोड़ सोहगीबरवां में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर ईकोटूरिज्म के कार्य बताया जा रहे है.
योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 12000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है जहां कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री की ओर से 10 दिव्यांग लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की जाएगी. वहीं कृषि विभाग की ओर से 5 व्यक्तियों को ट्रैक्टर एवं परास्नातक व तकनीकी शिक्षा से जुड़े मेधावी विद्यार्थियों को 249 टैबलेट का वितरण होगा.
Read More : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, इस धाकड़ बल्लेबाज ने विदेश में ठोक दिया शतक