बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है. इस वक्त उन्होंने दूसरी शादी को लेकर जो बयान दिया है वह काफी रूप से चर्चा में आ चुका है. दरअसल अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक लेने के बाद वह काफी लंबे समय से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही है और जल्द ही दोनों शादी करने की बात कर रहे हैं. इसी बीच मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है.
अभी शादी करने का नहीं है कोई प्लान
उनकी दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कहीं जाती है. उनके फैंस को यह लगता है कि अब वह शादी के खिलाफ हो चुकी है. इसलिए अभी तक दूसरी शादी का ऐलान नहीं कर पाई है. आपको बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कहा कि वह दोनों अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं और वह अभी अपनी लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं जहां उन्होंने इस बात को जरूर स्पष्ट कर दिया है कि वह शादी के खिलाफ नहीं है बल्कि वह दूसरी बार शादी करने को लेकर सोच रही है लेकिन अपने आपको थोड़ा समय देना चाहती हैं.
शादी के खिलाफ नहीं है Malaika Arora
आपको बता दें कि अरबाज खान के साथ लगभग 19 साल तक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की शादी चली जहां दोनों का आज एक बेटा भी है. इसके बाद से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के अफेयर की चर्चा होने लगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह दूसरी शादी के बारे में सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि वैसे मैंने पहले कभी इस बारे में सोचा नहीं था. लोगों को लगता होगा कि मैं शादी के खिलाफ हो गई हूं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
नहीं पता कि दोबारा शादी कब करूंगी
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को आज भी शादी के बंधन पर पूरा विश्वास है. वह कहती है कि प्यार और हमसफर जैसे शब्द के मायने आज भी मेरे लिए काफी अहम है लेकिन मैं इन सवालों का जवाब नहीं दे सकती कि मैं दोबारा कब शादी करूंगी क्योंकि मेरा मानना है जिंदगी का कुछ हिस्सा हमें सरप्राइस के तौर पर भी छोड़ देना चाहिए और बहुत ज्यादा प्लानिंग करके नहीं चलना चाहिए. अगर हम ज्यादा प्लानिंग करते हैं तो सारा मजा खराब हो जाता है.
प्यार पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मेरी इस बात से आप मुझे थोड़े पुराने ख्यालों वाली समझ सकते हैं लेकिन जब मैं छोटी थी तो किसी ने मुझे बताया था कि रिश्ता किसी पौधे की तरह होता है. आप बीज उगाते हैं और फिर आप उसे रोजाना खींचते हैं ताकि वह बढ़ सके, फल-फूल सके तो रिश्ता और एक छोटे पौधे में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है. एक दूसरे को समझना एक रिश्ते में काफी जरूरी होता है.