महाराजगंज न्यूज़: सोनौली के प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय जब अपनी टीम के साथ सिरौली में मौजूद थे तो वहां पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें दो विदेशी महिलाओं को नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार करना पड़ा. दरअसल साल 2021 में अवैध रूप से भारत में नेपाल से प्रवेश करते समय उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं जिनका नाम रुखसाना सुल्तानोवा और एमिनोवा मेवलूडा को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें 2 वर्ष के सश्रम कारावास के साथ ₹20000 अर्थदंड से दंडित किया गया है.
इन लोगों पर भी हुई कार्रवाई
पूरे मामले की जानकारी दे दे कि इन दोनों विदेशी महिलाओं को नेपाल से भारत में प्रवेश कराए जाने के मामले में शाह आलम शेख निवासी गोरखपुर व समसुद्दीन खान निवासी मुड़िया नौतनवा को दोषी पाए जाने पर दो-दो वर्ष के सश्रम कारावास के साथ ₹20000 अर्थदंड के साथ दंडित किया गया है, यह पूरा मामला 30 सितंबर 2021 का है जब थाना सुनौली के प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय टीम के साथ सिरौली में मौजूद थे जहां जैसे ही सूचना मिली, वह भगवानपुर पहुंचे तो वहां से दो विदेशी महिलाओं को नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पाया गया कि यह दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं जिसके बाद से वह जेल में बंद है.
उज़्बेकिस्तान की इन दोनों महिलाओं को न्यायालय ने दी सजा
इस मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया और विशेष लोक अभियोजक ने गवाही कराकर सजा की मांग की. न्यायालय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य व सबूतों के आधार पर सजा सुनाई है. आपको बता दें कि काफी समय से इस मामले की सुनवाई चल रही थी जहां इन दोनों विदेशी महिलाओं को लेकर फैसला आने के बाद ही जेल में डाल दिया गया.