महाराजगंज न्यूज़ : नशीली दवाओं के साथ नेपाल सीमा क्षेत्र से 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार, केस दर्ज कर किया गया चालान
महाराजगंज न्यूज़ : नशीली दवाओं के साथ नेपाल सीमा क्षेत्र से 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार, केस दर्ज कर किया गया चालान

महाराजगंज न्यूज़: इंडो- नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में ठूठीबारी और सोनौली पुलिस ने चार आरोपियों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस के हाथों ब्रूफेन डायजेपाम इंजेक्शन और पाउंड रेट ऑन रेक्स सिरप की करीब 850 शीशियों को बरामद किया गया है, जहां इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पर आरोपियों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और चालान काटा है

पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने दबोचा

दरअसल ठूठीबारी के चंदन नदी के समीप बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों के पास से डायजेपाम इंजेक्शन (Diazepam Injection) की 400 और ऑनरेक्स सिरप 395 शीशियो को पाया गया है. आरोपियों ने अपने नाम मुकेश पुत्र बिहारी प्रसाद निवासी महुअवा, अमरजीत पुत्र हरि ग्राम सोनरा थाना कोतवाली महाराजगंज बताया.

मामला दर्ज, अब होगी कार्रवाई

वही पुलिस गश्त के दौरान श्यामकाट पुल के पास भी दो बाइक सवार युवकों के पास 50 सीसी प्रतिबंधित ऑनरेक्स सिरप बरामद हुआ है जिनका नाम अनिल कुमार यादव, निवासी फुलवरिया फरेंदा और सोनू कुमार, निवासी बाल्मिकीनगर सोनौली बताया गया है. इन चारों आरोपियों को पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय स्थान कर दिया है. इस दौरान एसआई अजय कुमार, हेड कांस्टेबल मानिकचंद, कॉन्स्टेबल निलेश पांडे, वैभव यादव मौजूद रहे जहां दोनों इन चारों आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग हो रही हो.

Read More : महाराजगंज: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर ऑक्सीजन प्लांट और कोविड हॉस्पिटल किए जा रहे अपडेट, एक्शन मोड में है प्रशासन