महाराजगंज न्यूज़: कोरोना को लेकर एक बार फिर से स्वास्थ विभाग काफी सजग हो चुका है, जहां प्रशासन के निर्देश पर कोविड-19 (Covid-19) और ऑक्सीजन प्लांट को भी धीरे-धीरे अपडेट किया जा रहा है, ताकि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के इलाज और भर्ती करने में किसी तरह की कोई कमी ना रहे. आपको बता दें कि 10 और 11 अप्रैल को एडी और जेडी की देखरेख में कोविड-19 ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल होगी.
प्रशासन की ओर से दी जाएगी यह सुविधा
कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का सुचारू रूप से इलाज हो इसके लिए प्रशासन की ओर से 260 बेड के पांच कोविड संचालित किए गए हैं. इनमें तीन कोविड हॉस्पिटल में पाइप लाइन से बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा है. इसके लिए 1940 लीटर प्रति मिनट क्षमता के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. वहीं प्रदेश के साथ-साथ देखे तो अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर इजाफा देखा जा रहा है जहां कोविड-19 अस्पताल में मॉकड्रिल कर इलाज करने की व्यवस्था की परख करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
अब हर मरीज का होगा कोरोना जाँच
10 और 11 अप्रैल को कोविड अस्पतालों में मॉकड्रिल कर इलाज व्यवस्था की परख की जाएगी, जिसे लेकर स्वास्थ्य शासन कोविड अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट को अपडेट कर लिया है. इसके साथ ही कोरोनावायरस की जांच का दायरा भी बढ़ाने की बात कही जा रही है. स्वास्थ केंद्रों पर पहुंचने वाले सर्दी, खासी, बुखार के पीड़ितों के लिए कोरोना की जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. जांच में सामान्य मिलने पर मरीजों को ओपीडी में भेजने की सलाह भी दी जा रही है.
आईसीयू वार्ड भी किया गया निर्धारित
कोरोनावायरस से गंभीर पीड़ितों के लिए 60 बेड का आईसीयू वार्ड भी निर्धारित किया गया है. दरअसल 100 बेड वाले जिला महिला कोविड अस्पताल में कोरोनावायरस से गंभीर पीड़ितों को त्वरित इलाज के लिए 40 बेड का आईक्यू संचालित है, जिसमें 20 बेड बच्चों के लिए सुरक्षित है. इसके अलावा 50-50 बेड वाले को भी हॉस्पिटल सीएचसी, घुघली और गोपाला में 10-10 बेड का आईसीयू वार्ड बना है.