आईपीएल 2023 (IPL 2023) में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को करोड़ों में फ्रेंचाइजी ने शामिल किया है. इन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से एक बार फिर अपने फैंस और टीम को निराश किया है. आज हम टीम इंडिया (Team India) के 3 ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल में करोड़ों की रकम के साथ फ्रेंचाइजी ने इस उम्मीद में शामिल किया था कि उन्हें इसका फायदा होगा लेकिन यह बिल्कुल इसके विपरीत प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें एक खिलाड़ी तो ऐसा भी है जिसे आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक टीम की कमान सौंपी गई.
केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) की अगर बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इस वजह से वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहे. ऐसे में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 8 रन और चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ दूसरे मैच में 20 रन बनाए. उनका यही खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो फिर टीम उनके खिलाफ कोई बड़ा फैसला लेने में पीछे नहीं हटेगी.
दीपक चाहर
भले ही दूसरा मुकाबला लखनऊ के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग ने जीत लिया हो लेकिन अभी तक दीपक चाहर (Deepak Chahar) वह कमाल का खेल नहीं दिखा पाए जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण पिछला आईपीएल नहीं खेल पाए थे लेकिन जब शानदार तरीके से वापसी उन्होंने की तो टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला पर सीएसके (CSK) के लिए अभी तक दो मुकाबला खेलते हुए वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन और लखनऊ के खिलाफ भी वह चार ओवर में 55 रन लुटा चुके हैं.
दीपक हुडा
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिला था, इसके बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं लेकिन जब ऐसी परिस्थिति में दीपक हुड्डा ने दिल्ली के खिलाफ 17 और चेन्नई के खिलाफ केवल 2 रन बनाए तो उनके प्रदर्शन से टीम काफी निराश है, जहां इन युवा खिलाड़ियों से टीम काफी ज्यादा उम्मीदें कर रही है लेकिन वह बिल्कुल इसके विपरीत प्रदर्शन दिखा रहे हैं. जबकि इन खिलाड़ियों के पास आईपीएल में शानदार कमाल दिखाकर टीम इंडिया (Team India) में अपनी दावेदारी मजबूत करने का सुनहरा मौका है.
आपको बता दें कि 28 मई को आईपीएल खत्म होगा जिसके 9 दिन बाद 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और फिर कुछ महीनों बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिहाज से इन तीन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.
Read More : IPL 2023: बीच टूर्नामेंट में Virat Kohli की टीम RCB को लगा झटका, अचानक बाहर हुआ यह विस्फोटक खिलाड़ी