भारत के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनिया के हर कोने में अपना एक नाम कमाया है. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) का है जो ओलंपिक में भी मेडल जीत चुके हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से ही विवादों से घिरी रही है. बिना शादी के पिता बनने से लेकर कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर करने तक की बात हमेशा से लिएंडर पेस को लेकर जोरों- शोरों से चलती रहती है.
बिना शादी किए बने पिता
लिएंडर पेस (Leander Paes) और रिया पिल्लई (Rhea Pillai) का रिश्ता आज भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है जो काफी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे. साल 2003 से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. आपको बता दें कि रिया बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी थी, जहां साल 2005 में उन्होंने संजय दत्त से तलाक ले लिया. हालांकि इसके बाद भी लिएंडर पेस (Leander Paes) और रिया पिल्लई (Rhea Pillai) ने अभी शादी नहीं की लेकिन जब 2005 में इनके रिश्ते का खुलासा हुआ था तो रिया उस वक्त प्रेग्नेंट थी और आज दोनों की एक बेटी भी है.
दर्ज हो चुका है केस
कुछ समय तक लोगों को लगा कि दोनों के रिश्ते में सब कुछ अच्छा है लेकिन साल 2014 में रिया ने लिएंडर पेस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर दिया था और रिया ने टेनिस खिलाड़ी पर दंड लगाया और हर महीने हर्जाना देने को कहा जिसके बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद लिएंडर पेस (Leander Paes) फिर एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के साथ नजर आए लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.
टेनिस में दे चुके हैं अहम योगदान
लिएंडर पेस (Leander Paes) ने भारत के लिए टेनिस खेलते हुए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उनकी और महेश भूपति की जोड़ी नंबर वन रैंकिंग तक भी पहुंची है. उन्होंने डबल्स के आठ ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन के एक-एक जबकि फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन के तीन-तीन टाइटल शामिल है. इसके अलावा लिएंडर पेस के पास मिक्स डबल में भी 10 टाइटल है.
उन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक में सिंगल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता था. इसके अलावा उन्हें पद्मभूषण और खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. कई दफा लिएंडर पेस बॉलीवुड में भी नजर आ चुके हैं.