गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय पुलिस को एक ऐसी गाड़ी दिखाई दी जिसमें एक युवक अकेले सवार था और वह गोरखपुर का युवक बताया जा रहा है. ऐसे में जब पुलिस ने छानबीन की तो गाड़ी की डिक्की से जो बरामद हुआ उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. यह पूरा मामला लगभग सुबह 9:00 बजे का है, जहां स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने कार की तलाशी ली तो बैग के अंदर 68 लाख रुपए नगद कैश मिला.
पूछताछ के लिए युवक को लाया गया थाना
फिलहाल पुलिस गंभीरता से इस मामले की छानबीन कर रही है और युवक को पूछताछ करने के लिए थाने ले जाया गया है. वहीं मौके पर जीएसटी विभाग के अधिकारी इस पूरे नगद पैसे के स्रोत का पता लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं बैंक कर्मियों को कैश गिनने के लिए बुलाया गया है, जिस युवक की गाड़ी से ये कैश बरामद हुआ है, वह गोरखपुर के शिवपुरी कॉलोनी कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो सुबह अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गोरखपुर से अकेले सोनौली की तरफ जा रहा था.
पुलिस को पहले से थी मामले की जानकारी
पुलिस को पहले ही इस पूरे मामले की सूचना हो चुकी थी जहां फिलहाल सूचना पर कोल्हुई थानाध्यक्ष महेंद्र यादव, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुवीर घोष, एसआई जाकिर अली ने टीम के साथ वहां पहुंचकर घेराबंदी कर दी थी और जैसे ही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी पूरी टीम ने मिलकर उसे रोक दिया और उनका शक यकीन में तब बदल गया जब गाड़ी के अंदर से 68 लाख रुपये कैश पाए गए. यह कैश 500 और ₹2000 के नोट की गड्डी बनाकर रखा गया था.
पूछताछ में युवक ने नहीं दिया कोई सटीक जवाब
भारी मात्रा में युवक के पास इतने पैसे बरामद होने के बाद तुरंत जीएसटी विभाग को यह सूचना दी गई. पूछताछ में युवक ने पैसे का संबंध कारोबार से बताया है लेकिन भारी संख्या में नगद लेकर चलने की बात पर वह कोई स्पष्ट तौर पर जवाब नहीं दे पाया और पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट भी नहीं है. फिलहाल जीएसटी टीम व अन्य जांच एजेंसी इस मामले में पूछताछ कर रही है और इसके बाद ही किसी तरह की स्थिति पर पहुंचा जा सकता है.