Petrol-Diesel Price: होली के बाद पेट्रोल- डीजल में आया बड़ा बदलाव, यूपी- हरियाणा और महाराष्ट्र में बढी़ कीमत, जानिए अपने शहर के भाव
Petrol-Diesel Price: होली के बाद पेट्रोल- डीजल में आया बड़ा बदलाव, यूपी- हरियाणा और महाराष्ट्र में बढी़ कीमत, जानिए अपने शहर के भाव

Petrol-Diesel Price: एक बार फिर से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. कच्चे तेल की कीमत में आ रही नरमी के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने इस वक्त कई राज्यों में पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. इस वक्त देखा जाए तो यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे कई शहरों में पेट्रोल डीजल का खुदरा मूल्य बढा़ है. इन महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने के बाद लोगों को काफी परेशानी भी होने वाली है.

इन शहरों में ये है पेट्रोल डीजल की कीमत

इस वक्त देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.47 लीटर पहुंचा है, वही लखनऊ में डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.66 रूपए प्रति लीटर चल रहा है. वही फरीदाबाद में इस वक्त पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 97.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल 90.35 रुपए लीटर चल रहा है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में पेट्रोल की कीमत 1.30 बढ़कर ₹108 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 95.5 हो चुका है.

दर्ज हुई बड़ी गिरावट

इस वक्त देखा जाए तो कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बहुत बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. ब्रेंट क्रूड सस्ता होकर 82.5 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है जहां डब्लू टी आई का भाव भी गिरकर 76.0 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

महानगरों का ये है हाल

इस वक्त अगर चार बड़े महानगरों पर एक नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपए और डीजल 89.82 प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.97 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल में 94.24 प्रति लीटर है. कोलकाता की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 106.3 रुपए और डीजल 92.76 रुपए पर प्रति लीटर है.