महाराजगंज: होली जैसे पावन त्योहार में पूरी दुनिया सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को खुशियां बांटती है पर कई लोग इस दिन को भी खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कुछ ऐसा ही हाल महाराजगंज जिले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महमदा टोला घडबुडवां में हुआ जहां होली का जश्न पूरी तरह से फीका पड़ गया. युवकों की टोली के बीच अबीर लगाने को लेकर मारपीट हुई और इसमें 18 साल के एक शख्स की मौत भी हो गई.
हिरासत में है 3 लोग
आपको बता दें कि अबीर लगाने को लेकर यह पूरा मामला शुरू हुआ जिसमें दीपक चौधरी नाम के 18 साल के एक लड़के की मृत्यु हो गई. इस पूरे घटना के बाद एक तरफ तो गांव में मातम छाया हुआ है वहीं मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला डीजे पर डांस करते हुए कुछ युवकों के बीच शुरू हुआ. कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई और फिर यह बात मारपीट करने तक पहुंच गई. लगभग अधिक संख्या में युवकों ने दीपक नाम के लड़के की जमकर धुनाई कर दी और इतना ही नहीं जब वह घर जा रहा था तब भी उसे दोबारा पीटा गया. जैसे तैसे दीपक अपने घर पहुंच कर सो गया लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो घरवाले उसे जगाने की कोशिश करने लगे लेकिन उसमें किसी तरह की कोई हरकत नजर नहीं आई. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब पता चला कि वह जीवित नहीं है. इस पूरे घटना के बाद परिवार और आस पड़ोस में मातम छा गया है.
एक्शन में है पुलिस
इस पूरे घटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक और सीईओ भी इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद गंभीरता से जांच कर रहे हैं और किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही हिरासत मे लिए गए युवकों के साथ पूछताछ की जा रही है.