इस वक्त कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी जिला कारागार में बंद है जिनसे मिलने के लिए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे वहां पर पहुंचे और उनके साथ- साथ विधायक डुमरियागंज सैयदा खातून भी मौजूद थी जिन्होंने उनका हालचाल पूछा. सपा नेताओं ने करीब 20 मिनट तक एक दूसरे से मुलाकात की.
देश की न्यायपालिका पर जताया भरोसा
नेताओं से मिलने के दौरान विधायक ने यह साफ तौर पर कहा कि उन्हें देश की न्यायपालिका प्रणाली पर भरोसा है. उन्होंने सत्तापक्ष को लेकर कहा कि उन्हें सत्ता पक्ष के इशारे पर परेशान किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान विधायक ने जेल में किसी प्रकार की समस्या होने की शिकायत नहीं की.
यह है पूरा मामला
लगभग 2 महीने पहले कानपुर से जिला जेल में भेजे गए सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने सपा के नेता समय- समय पर पहुंचते रहते है. लगातार सपा के नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बदले की भावना का आरोप लगाया जा रहा है. उनका मानना है कि समाजवादी पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर संवैधानिक पद पर बैठे जनप्रतिनिधि पर फर्जी मुकदमा दर्ज उत्पीड़न करवाया जा रहा है. यह पूरा मामला काफी महीनों से चल रहा है जहां इस वक्त जेल में समाजवादी पार्टी के कई नेता जेल में बंद है.
सत्ता पक्ष पर साधा निशाना
सपा नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखकर संवैधानिक संस्थाओं के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष की आवाज का सम्मान होना चाहिए. कानून व्यवस्था के नाम पर पूछे गए सवाल पर सपा नेताओं ने बताया कि कानपुर देहात में मां-बेटी को प्रशासनिक अमले ने जिस तरह से जिंदा जलने पर मजबूर किया, उसी से स्पष्ट हो जाता है कि इस डबल इंजन वाली सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है.