देश में महंगाई ने तो कमर तोड़ रखी है, हर तरफ महंगाई की मार आम आदमी झेल नहीं पा रहा है। एलपीजी (LPG ) गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल – डीजल के दामों में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है एक बार फिर से एलपीजी गैस (LPG Gas) के दामों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें मई के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा किया है। इस वक्त कमर्शियल सिलेंडर पर 102.50 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आपको बता दें यह दाम कमर्शियल सिलेंडर पर ही बनाए गए हैं। इस वक्त कमर्शियल सिलेंडर अपनी भारी उछाल के साथ 2355.50 रुपए पर बेचा जा रहा है। वहीं अगर पिछले दिनों की बात करें तो पिछले दिन 2253 रुपए पर बेचा जा रहा था। इस बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब का बजट ही हिला दिया है।
पिछले महीने भी आई थी जबरदस्त उछाल
पिछले महीने में भी एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की दामों में भारी इजाफा देखने को मिला था। 1 अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर में 250 रुपए की जबरदस्त उछाल आई थी, वहीं इस वक्त 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपए का हो गया है। आपको बता दें कमर्शियल सिलेंडर सिर्फ वही लोग यूज़ करते हैं जो रेस्टोरेंट्स चलाते हैं हलवाई वगैरह कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करते हैं। वही शादी विवाह मे भी कमर्शियल सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। इससे अब आम आदमी की जेब का बजट ही हिल गया है। अब आम आदमी को चिंता सताने लगी है यह महंगाई क्या करेगी।
जारी हुए इन महानगरों में लेटेस्ट रेट
आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) में इस वक्त कमर्शियल सिलेंडर 2307 रुपए पर बेचा जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वक्त कमर्शियल सिलेंडर 2355.50 रुपए पर बेचा जा रहा है। चेन्नई में इसकी कीमत 2508 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 2455 रुपए पर बेचा जा रहा है। इस वक्त इस महंगाई ने हर आदमी की हालत खराब कर रखी है फिर से अब रसोई और जेब का बजट दोनों ही डगमगा नजर आ रहा है।