जब भी आप लोग कही अचानक जाने का प्रोग्राम बना देते हैं तो यही सोचते हैं कि हमारा पासपोर्ट (Passport) तो बना नहीं है तो आप लोग अपनी यात्रा कैंसिल कर देते हैं क्योंकि पासपोर्ट बनवाने में लगभग एक महीना तो लग ही जाता है। आपको पासपोर्ट (Passport) बनवाने में काफी समय लगता है और काफी मेहनत भी क्योंकि पासपोर्ट (Passport) बनवाने के लिए आपको लाइन में भी लगना पड़ता है।
आपको हर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा अब आप लोग घर बैठे पासपोर्ट (Passport) बनवा सकते हैं। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कैसे बनवा सकते हैं घर बैठे पासपोर्ट।
घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट
आप लोग अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लाइन में लगने की चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ेगा अब आपका घर बैठे पासपोर्ट बन कर आ जाएगा इसके लिए बस आपको एक ऐप पर जाकर अप्लाई करना होगा। जब भी आप पासपोर्ट बनवा देते पता नहीं कितने कितने दस्तावेज जरूरी लगते थे फिर लंबा समय लग जाता था, लेकिन अब भारत में डिजिटल सेवा चालू हो चुकी है जिससे इन सारी दिक्कतों से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा।
वैसे भी देश में डिजिटल सेवा हर तरीके की चालू हो चुकी है। अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन करना होगा जिसके बाद आपको पासपोर्ट मिल जाएगा।
इस तरह पा सकते हैं सुविधा
आप लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा बस आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जो हम आपको बता रहे हैं पहले आप लोग portal 1passportindia. gov.in वेबसाइट पर जाकर खोलना होगा जिसके बाद होम पेज पर जाकर news user registration लिखा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। फिर आप लोगों से जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे डालकर register करा दें।
यूजर लॉगइन आईडी डालें इसके बाद अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट apply for fresh passport…. पर जाकर थोड़ी बहुत और जानकारियां मांगेगा उसके बाद आपका 3 हफ्ते में पासपोर्ट डाकघर में पहुंच जाएगा।