आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है. ये देख कर टीम ने 2018 से अपने साथ जुड़े हुए मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को कोच के पद से हटा दिया है. 2018 में रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हाथ थामा था, लेकिन उनके कोचिंग कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, टीम सिर्फ 1 बार ही फाइनल तक का सफर तय की थी, जिसमे उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथो हार का सामना करना पड़ा था.
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग पद से हटाए जाने के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला कोच कौन होगा.
Ricky Ponting से छिनी Delhi Capitals की कमान
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खाश न होने के बाद अंत में सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इस बात की पुष्टि की थी कि मेगा ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का हटाया जाना उस बदलाव का एक हिस्सा हो सकता है.
https://x.com/DelhiCapitals/status/1812131950347403409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1812131950347403409%7Ctwgr%5E73facf37d9662198de6b701441f79c35502fef9c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fsourav-ganguly-replace-ricky-ponting-as-dc-coach%2F
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) 6 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे और अब उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स के कोच पद छोड़ने की जानकारी खुद रिकी पोंटिंग ने दी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनके लिए फेयरवेल पोस्ट किया.
बात करें बतौर कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन की तो 2018 में जब वह मुंबई छोड़ दिल्ली के कोच बने तो दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे 8वें स्थान पर रही. वहीं उसके बाद दिल्ली ने वापसी की और 2019 में नंबर 3 पर रही. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 में उप विजेता रही.
2021 में टीम ने क्वालिफायर 2 में जगह बनाई थी। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर रही. इसके बाद आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन एक बार फिर शर्मनाक रहा और टीम 9वें नंबर पर रही थी.
कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कोच?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के जगह टीम के नये कोच होंगे. सौरव गांगुली ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि
“मुझे IPL 2025 के लिए प्लान बनाना होगा. मैं एक बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल जीतना चाहता हूं. मेगा ऑक्शन अगले साल है और इसलिए मैंने अभी से योजना बनाना शुरू कर दिया है. रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच नहीं होंगे. मुझे फ्रेंचाइजी से बात करनी है और उनसे भारतीय कोचों पर नजर डालने के लिए कहना है. मैं मुख्य कोच बनूंगा. आइए देखें कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं.”