आज विश्वकप के इतिहास में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पटखनी देकर एक नया कीर्तिमान बना दिया. न्यूजीलैंड से ICC टूर्नामेंट में दाबाव में खेलने वाली भारतीय टीम ने आज बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 2 ओवर रहते 4 विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 275 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शतक के मदद से 4 विकेट से जीत लिया. जीत के साथ कई सारे रिकार्ड्स बने.

जीत के बाद बने 22 ऐतिहासिक रिकार्ड्स , कोहली ने बरसाए रिकार्ड्स

1.वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार पाँचवी जीत दर्ज की।

2. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले चेस करते हुए जीते हैं।

3. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा

4. डेरल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया।

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप प्रतियोगिता में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

139* – रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल, धर्मशाला, 2023
136 – सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत, नागपुर, 1987
129* – राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, सेंचुरियन, 2003
127 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, डुनेडिन, 1992
116 – एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा, मैनचेस्टर, 2019
100 – जॉन राइट और ब्रूस एडगर, लीड्स, 1979

6. विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

273* – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 – ली जर्मेन, क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
166* – मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम बनाम ZIM, अहमदाबाद, 2011
160 – केन विलियमसन, रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
159 – रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल बनाम भारत, धर्मशाला, 2023

7. डेरल मिचेल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा।

8. न्यूजीलैंड के लिए पांच वनडे शतकों के लिए सबसे कम पारी

22 – डेवोन कॉनवे
30 – डेरिल मिशेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल

9. विश्व कप में भारत के खिलाफ नंबर 4 या उससे नीचे के शतक

103* – महेला जयवर्धने (एसएल), मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
138 – ब्रेंडन टेलर (ZIM), ऑकलैंड, 2015
113 – एंजेलो मैथ्यूज (एसएल), लीड्स, 2019
100* – डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) धर्मशाला, 2023

10 . एक वनडे मैच में कुलदीप की गेंद पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

43(28) – डेरल मिचेल (न्यूजीलैंड), धर्मशाला, 2023
41(25) – जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बर्मिंघम, 2019
41(26) – एरोन फिंच (एयूएस), इंदौर, 2017 –

11. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (17) छक्कों का रिकार्ड अपने नाम किया।

14. सबसे कम उम्र में 2,000 वनडे रन (भारत के लिए)
20 वर्ष, 354 दिन – सचिन तेंदुलकर
22 वर्ष, 51 दिन – युवराज सिंह
22y, 215d – विराट कोहली
23 वर्ष, 45 दिन – सुरेश रैना
24y, 44d – शुबमन गिल

12. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
49 – क्रिस गेल
38*- रोहित शर्मा
37- एबी डिविलियर्स
31 – रिकी पोंटिंग
29 – ब्रेंडन मैकुलम

13. एक कैलेंडर वर्ष में 50 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
58 – एबी डिविलियर्स (2015)
56 – क्रिस गेल (2019)
50 – रोहित शर्मा (2023)

14. विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
2 – मोहम्मद शमी
1-कपिल देव
1 – वेंकटेश प्रसाद
1 – रोबिन सिंह
1 – आशीष नेहरा
1 – युवराज सिंह

15. विश्व कप में सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा
6-मिचेल स्टार्क
5 – इमरान ताहिर
5 – मोहम्मद शमी

16. सबसे तेज 2000 वनडे रन:

  • शुभमन गिल – 38 पारियाँ
  • हाशिम आमला – 40 पारियाँ
  • ज़हीर अब्बास – 45 पारियाँ.
  • केविन पीटरसन – 45 पारियाँ
  • बाबर आजम – 45 पारियाँ.
  • इमाम-उल-हक – 46 पारियाँ.

17. विराट कोहली ने अपने वनडे की करियर की 68वां अर्धशतक जड़ा।

18. विश्व कप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

21 – सचिन तेंदुलकर
12- कुमार संगकारा
12- शाकिब अल हसन
12-विराट कोहली

19. टीम इंडिया ने 2003 के बाद पहली दफा न्यूज़ीलैंड को ICC के टूर्नामेंट में हराया।

20. विराट कोहली भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

21. विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर (2,278)
रिकी पोंटिंग (1,743)
कुमार संगाकारा (1,532)
कोहली (1,350)
रोहित (1,289)

22 . वनडे में सबसे ज्यादा रन

18426 – सचिन तेंदुलकर
14234 – कुमार संगकारा
13704 – रिकी पोंटिंग
13437*-विराट कोहली
13430 – सनथ जयसूर्या

 ALSO READ:ENG vs SA: ‘शतक भले ही मैंने मारा, ‘मैन ऑफ द मैच’ उसी को मिलना चहिये था..’, अवार्ड लेते हुए इस खिलाड़ी को हेनरिक क्लासेन ने दिया श्रेय