आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 (ICC ODI WORLD CUP 2023) में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच इस टूर्नामेंट का 14वां मैच खेला गया. दोनों टीम के लिए यह मैच जीतना आगे का सफ़र का समीकरण तैयार करेगा. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया.इस मैच ऑस्ट्रेलिया को लगातार हार के बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी को इस मैच में मौका नहीं दिया था. श्रीलंका की अच्छी शुरुआत के बावजूद वह 209 पर ऑलआउट हो गया. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज 35.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
शानदार शुरुआत के बावजूद, 209 रन पर सिमटी श्रीलंका
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के ओपनर कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की और ऐसा लग रहा था टीम 300 का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन जैसे ही यह ओपनिंग जोड़ी टूटी. उसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. श्रीलंका के 125 के स्कोर पर कोई विकेट नहीं गिरा था लेकिन उसके बाद उसने 84 रन के भीतर अपने सारे 10 विकेट गंवा दिए.
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्पिनर एडम जम्पा ने 47 रन पर 4 विकेट झटके और कप्तान पैट कमिंस (32/2) पर शानदार प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया 35 ओवर में खत्म किया मैच, 5 विकेट से मिली जीत
210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतारी ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 35.2 ओवर में 215 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने 59 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जबकि ओपनर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 51 गेंदों पर 52 रन बनाए जो कि रन आउट हुए. मार्नस लैबुशेन 60 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए वहीं डेविड वॉर्नर ने 11 रन का योगदान दिया. ग्लेन मैक्सवेल 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों नाबाद 20 रन बनाए. इस तरह से कंगारू टीम ने विश्वकप में 3 मैच में अपना पहला मैच जीता कर खाता खोला.
ALSO READ:ICC WORLD CUP 2023 के बीच रोहित शर्मा का बड़ा बयान, संन्यास का किया ऐलान, 2 महीने में करेंगे ये काम