विश्वकप के ओपनिंग मैच में पिछले साल की चैम्पियन टीम इंग्लैंड को कीवी टीम ने हार ही नहीं जबरदस्त तरीके से धोया है और पिछले विश्वकप का बदला भी निकाला है. आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसमे इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में जो रूट के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 282 रन का फाइटिंग स्कोर बनाया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही 283 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, बना 15 विश्वकप रिकॉर्ड

1. जॉनी बेयरस्टो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे किए।

2. जोस बटलर ने लिस्ट-A में 7,000 रन पूरे किए।

3. न्यूजीलैंड के खिलाफ जो रुट ने 1,000 वनडे रन पूरे किए।

4. कीवी टीम के खिलाफ रुट ने अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जड़ा।

5. इंग्लैंड ने कीवी टीम के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 4,658 मैच खेले जा चुके हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के सभी 11 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया है।

6. विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनरों द्वारा प्राप्त सर्वाधिक विकेट

  • 6 बनाम कनाडा, सेंट लूसिया (ग्रोस आइलेट), 2007
  • 6 बनाम आयरलैंड, गुयाना (प्रोविडेंस), 2007
  • 5 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023

7. विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट):

  • 200* – डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 168 – ली जर्मेन और क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
  • 166* ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल बनाम ZIM, अहमदाबाद, 2011
  • 160 – केन विलियमसन और रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
  • 149 – ग्लेन टर्नर और जॉन पार्कर बनाम पूर्वी अफ्रीका, बर्मिंघम, 1975

8. ड्वेन कॉनवे ने ODI वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक जमाया। वो 152 रन बनाकर नाबाद रहे।

9. कॉनवे ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक भी जमाया।

10. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 और अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। रचिन 96 गेंदों में 11 चौके-5 छक्के की मदद से 123 रन बनाकर नाबाद रहे।

11. वर्ल्ड कप 2023 में कीवी टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की।

12. विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

  • 372 – क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) बनाम ZIM, कैनबरा, 2015
  • 318 – सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) बनाम श्रीलंका, टॉनटन, 1999
  • 282 – तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम ज़िम, पल्लेकेले, 2011
  • 273* – डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 260 – डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ (एयूएस) बनाम एएफजी, पर्थ, 2015

13. न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे तेज़ 1000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)

  • 22- डेवोन कॉनवे
  • 24 – ग्लेन टर्नर
  • 24 – डेरिल मिशेल
  • 25 – एंड्रयू जोन्स
  • 29 – ब्रूस एडगर
  • 29 – जेसी राइडर

14. विश्व कप में पदार्पण पर शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

  • 22 वर्ष, 106 दिन – विराट कोहली (IND) बनाम BAN, 2011
  • 23 वर्ष, 301 दिन – एंडी फ्लावर (ज़ेडआईएम) बनाम एसएल, न्यू प्लायमाउथ, 1992
  • 23 वर्ष, 321 दिन – रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 24 वर्ष, 152 दिन – नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 1996
  • 25y, 250d – डेविड मिलर (SA) बनाम ZIM, 2015

15. विश्व कप में पदार्पण पर शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

  • 33डी, 105डी – जेरेमी ब्रे (आईआरई) बनाम ज़िम, किंग्स्टन, 2007
  • 32 वर्ष, 89 दिन – डेवोन कॉनवे (न्यूज़ीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 32 वर्ष, 61 दिन – डेनिस एमिस (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1975
  • 29 वर्ष, 32 दिन – क्रेग विशार्ट (ZIM) बनाम NAM, हरारे, 2003

ALSO READ:ENG vs NZ: विश्वकप में रचिन रविंद्र ने मचाया कोहराम, फिर धोनी के शागिर्द ने बल्ले से काटा बवाल, इंग्लैंड को 9 विकेट से चटाया धुल