आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है। वहीं टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है इसके टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को भिड़ना है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा किन प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा। देखा जाये तो भारतीय टीम की प्लेइंग xi में कुछ बदलाव होगा. जिसमे शुभमन गिल की वापसी और शमी की भी एंट्री हो सकती है.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका
अब इसी बीच भारतीय टीम की प्लेइंग XI में लगभग साफ़ है. पड़ोसी मुल्क के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI में मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है। वही शुभमन गिल अहमदाबाद में लगतार प्रेक्टिस करते देखे गए है ऐसे में उनका खेलने की संभावना है.
बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ अगर गेंदबाजी की बात करे तो 3 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे। हार्दिक पांड्या चौथे फास्ट बॉलर के रूप में होंगे। वही स्पिन में गेंदबाज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव होंगे। बतौर ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा होंगे। नंबर तीन पर विराट कोहली होंगे। केएल राहुलकीपर की भूमिका निभाएंगे।’
भारतीय टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे । वही मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर खेलते नजर आएगा।
IND vs PAK में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।