भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले दिनों में कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। जिसमे विश्व कप 2023 और एशिया कप 2023 शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप ट्रॉफी पर रोहित की कप्तानी में भारत ने कब्ज़ा किया। और अब रोहित शर्मा वनडे विश्वकप में भी भारतीय टीम को लीड कर रहे है। लेकिन अब इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने एक बड़ा बयान दे दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप और विश्व कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे है।
World Cup 2023 के बाद संन्यास लेने जा रहे Rohit Sharma का बड़ा बयान
रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने हाल ही में कुछ दिन पहले पीटीआई से बातचीत में कहा कि, ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी तत्वों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था।’
पिछले टूर्नामेंट में अभूतपूर्व पांच शतक के साथ 648 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे रोहित ने कहा, ‘मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी। मैं अच्छी लय, मानसिकता में था। मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है। उन सही चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं कर रहा था।’
Rohit Sharma दो महीनें में करेंगे ये काम
रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘एक व्यक्ति अपनी सफलता या विफलता से रातों रात बदल नहीं सकता। मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैंपियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है। मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत है।’
रोहित ने कहा कि, ‘ध्यान इस पर रहेगा कि, मैं अगले दो महीनों तक इस टीम के साथ काफी यादें बनाना चाहता हूं।”, बता दें इस महोने
यह पूछने पर कि क्या 16 साल तक खेलने के बाद वह भारतीय क्रिकेट में अपनी विरासत के बारे में सोचते हैं? रोहित ने कहा कि, ‘नहीं। मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो यह सोचता हो कि मैं अपने पीछे किस तरह की विरासत छोडू़ंगा। मेरी विरासत लोगों के मूल्यांकन और चर्चा के लिए होगी। मेरे कहने के लिए नहीं। रोहित ने 30 वनडे, 10 टेस्ट और चार टी20 शतक की मदद से 17000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
बता दें, इस बयान के बाद रोहित के संन्यास की कयास लागाये जा रहे है. हालाँकि उनका प्रदर्शन अब बेहतरीन होता जा रहा है.