ASIA CUP 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम में असद साउद और फहीम अशरफ की टीमें वापसी हुई है।

असद की दो साल बाद हुई वापसी

ASIA CUP 2023 और अफगानिस्तान की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम में टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज असद साउद की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह उनकी आखिरी एकदिवसीय सीरीज थी। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गाॅल टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। जिसके कारण उन्हें एकदिवसीय टीम में चुना गया है।

उनके अलावा फहीम अशरफ की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने भी साल 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। तब से अब उनकी टीम में वापसी हुई है। इन दोनों के आने से टीम से शान मसूद को बाहर कर दिया है। वह साल की शुरुआत में टीम के उपकप्तान थे।

ASIA CUP 2023 से शान मसूद हुए बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इजंमाम उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘पिछले मैनेजमेंट ने शान मसूद को मौके दिए थे, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इस बीच, सऊद ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए हमने उन्हें एक मौका देने का फैसला किया।’

वही आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले श्रीलंका में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इसके बाद टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में शिरकत करेगी। जहां 30 अगस्त को टीम में घर में नेपाल के विरूध्द भिड़ेगी।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 

पाकिस्तान टीम – बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (विकेटकीपर) अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान सीरीज) , नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहिन अफरीदी, तैयब ताहिर, ओसामा मीर

ALSO READ:TOSS: हार्दिक पांड्या ने कर दिया अन्याय, गिल को नही ईशान किशन को किया बाहर, यशस्वी का हुआ डेब्यू, देखे प्लेइंग XI