भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौर पर है। जहां इस समय पांच टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा। इस मैच के पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने भारतीय टीम के कप्तानों के बारे में बात की और उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी की कप्तानी के बारे में चर्चा की।
चारों कप्तान भाई की तरह है
युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘मैं इसे इस तरह देखता हूं- आपके परिवार में चार भाई हैं। बड़े भाई, माही भाई हैं, फिर विराट, रोहित और अब हार्दिक आए। समीकरण वही रहता है। कुछ नहीं बदलता है। मैदान पर हर कोई चाहता है कि उसकी टीम जीते। एक गेंदबाज के तौर पर वह हमें आजादी देते हैं। जो आजादी हमें पहले मिलती थी, वही आजादी अब हार्दिक हमें दे रहे हैं। हम (गेंदबाज ) अपनी फील्ड खुद तय कर सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा ‘यहां तक कि हार्दिक भी गेंदबाजों के कप्तान हैं, यदि हमारी योजना काम नहीं करती है, तो वह अपना इनपुट देते हैं। इसलिए जब नेतृत्व की बात आती है तो कोई संपूर्ण परिवर्तन नहीं होता है। गेंदबाज (टीम इंडिया में) को हमेशा अपने कप्तान से वह आजादी मिलती है जिसकी उस होती है।’
पिच के मुताबिक काॅम्बिनेशन होगा
वही चहल ने दूसरे टी20 मैच में तीन स्पिनरों को खेलने को लेकर बात करते हुए कहा चहल ने कहा, ‘टीम कॉम्बिनेशन हमारे लिए प्राथमिकता है और यह नई बात नहीं है। सात नंबर पर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल खेलते हैं। तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं जब पिच स्पिनर्स के मददगार हो। कुलदीप अच्छी बॉलिंग कर रहा है, वह जोरदार लय में है और इसलिए टीम उसका सपोर्ट कर रही है। मैं नेट्स में तैयारी करता रहता हूं ताकि जब भी मौका मिले तो उसे भुना लूं।’
गौरतलब है कि टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी। ताकि टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर सके।
ALSO READ : बाबर और इमरान को छोड़ पाकिस्तान के खिलाड़ी ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे बेस्ट कप्तान