भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम यहां पहला टी20 मैच हारकर पहुंची है तो टीम इंडिया दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले में कुछ बदलावों के साथ भी मैदान पर उतर सकती है। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
टाॅप ऑर्डर
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ओपनिंग करने आ सकते है। क्योकि शुभमन गिल और ईशान दोनों ही बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन इस मुकाबले में टीम उनसे अच्छी शुरूआत की उम्मीद करेगी। इसके अलावा नंबर 3 पर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव खेलेगें।
मध्यक्रम
टीम की ओर से नंबर 4 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने अपने पहले टी20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। उनके अलावा नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पंड्या खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद नंबर 6 पर संजू सैमसन खेलेगें। इसके बाद फिर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आएंगे।
गेंदबाजी
वही अगर गेंदबाजी क्रम की बात करें तो एक बार फिर तेज गेंदबाजों में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह खेलते हुए दिखाई देंगे। उनके अलावा स्पिनरों के तौर पर युजवेंद्र चहल खेलते हुए दिखेंगे। इस मैच में कुलदीप यादव की जगह उमरान मालिक को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक , मुकेश कुमार, और अर्शदीप सिंह