IPL 2023 : अपने ही टीम के लिए बन चूका हैं बोझ, खत्म हो जायेगा इस कप्तान का करियर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस बीच एक ऐसे कप्तान की कप्तानी चर्चा में आ चुकी है जो अपने ही टीम के लिए सबसे बड़े बोझ बन चुके हैं. अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलना तो दूर वह क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस खिलाड़ी को डिमोशन का सामना करना पड़ रहा था. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी में किसी तरह का कोई सुधार नहीं है जिसका खामियाजा आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच भुगतना पड़ सकता है.

इस खिलाड़ी के ऊपर लटकी तलवार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हम जिस कप्तान की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) है. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था जिस कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी केएल राहुल का वही रवैया नजर आ रहा है. इन्होंने अपने दो मैच में केवल 8 और 20 रन बनाए जिस वजह से एक बार फिर उनकी कप्तानी चर्चा का विषय बनी हुई है.

दोनों मुकाबले में नजर आए फ्लॉप

चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट को 218 रनों का लक्ष्य मिला था. ऐसे में केएल राहुल से एक कप्तानी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए. पहले मुकाबले में भी उनका वही हाल है जहां लखनऊ की टीम 205 रनों पर ऑल आउट हो गई और एक बार फिर से केएल राहुल का यह प्रदर्शन उनके लिए आलोचना का कारण बन चुका है.

खराब फॉर्म के कारण चली जाएगी कप्तानी

अगर केएल राहुल (KL Rahul) जल्दी अपने फॉर्म में नहीं आते हैं तो यह तय है कि आईपीएल के बीच में कप्तानी से भी हटाया जा सकता है. इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें उनके टीम इंडिया की उप कप्तानी छीन ली गई थी और कई मुकाबले में उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है लेकिन केएल राहुल अपने इस प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को केवल शर्मिंदगी महसूस करवा रहे हैं.

Read More : IPL 2023: अपनी आवाज से शमा बांधने वाले यह खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव, अब कुछ दिनों तक नहीं सुनाई देगी इनकी आवाज